बाहरी ताकतों को आमंत्रण, एकता के प्रयासों को झटका : राजनाथ
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने समुद्री सुरक्षा पर पड़ोसी देशों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एक सामूहिक प्रयास है और बाहरी ताकतों को आमंत्रित करना खतरनाक हो सकता है। तेलंगाना में वीएलएफ रडार स्टेशन...
- समुद्री सुरक्षा पर रक्षामंत्री ने पड़ोसी देशों को नसीहत दी - तेलंगाना में वीएलएफ रडार स्टेशन की आधारशिला रखी
विकाराबाद, एजेंसी।
भारत के साथ समुद्री सीमा साझा करने वाले देशों को संदेश देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि समुद्री सुरक्षा एक सामूहिक प्रयास है और बाहरी ताकतों को दहलीज तक आमंत्रित करने से एकता के प्रयासों को झटका लगेगा।
तेलंगाना के विकाराबाद जिले के दामागुंडम वन क्षेत्र में भारतीय नौसेना के बेहद कम फ्रिक्वेंसी (वीएलएफ) वाले रडार स्टेशन की आधारशिला रखने के बाद रक्षामंत्री ने कहा कि बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रयास में भारत के मित्र देशों का सहयोग आवश्यक है, क्योंकि यदि एक भी देश छूट गया तो सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सबको साथ लाने में विश्वास करता है, तोड़ने में नहीं। इसलिए हम मित्र पड़ोसी देशों को साथ लेने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।
नौसेना को दूसरा वीएलएफ संचार ट्रांसमिशन स्टेशन
रक्षामंत्री ने बताया कि वीएलएफ रडार स्टेशन जब काम करने लगेगा तो यह समुद्री बलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। दामागुंडम वन क्षेत्र का यह स्टेशन देश में नौसेना का इस तरह का दूसरा वीएलएफ संचार ट्रांसमिशन स्टेशन है। बेहद कम फ्रिक्वेंसी पर काम करने के चलते इसकी जानकारियां काफी सटीक होंगी। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में आईएनएस कट्टाबोम्मन रडार स्टेशन इस तरह का पहला स्टेशन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।