Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDefense Minister Rajnath Singh Calls POK Residents Our Own at Election Rally in Jammu

जम्मू-कश्मीर : पीओके निवासियों को भारत का हिस्सा बनना चाहिए : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रामबन में भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में आयोजित रैली में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासियों से भारत आने की अपील की। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Sep 2024 05:01 PM
share Share

- रक्षा मंत्री ने कहा-पीओके के बाशिंदों को हम अपना मानते हैं जबकि पाकिस्तान विदेशी - भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में रामबन में की चुनावी रैली

जम्मू, एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासियों से भारत आने और उसका हिस्सा बनने के लिए कहा। उन्होंने पीओके के निवासियों से कहा कि हम आपको अपना मानते हैं जबकि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है।

राजनाथ सिंह रामबन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब तक भाजपा है, यह असंभव है। केंद्रीय मंत्री ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति में विशाल बदलाव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास अब पिस्तौल और रिवॉल्वर के बजाय लैपटॉप और कंप्यूटर हैं। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करें ताकि हम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास ला सकें। इतना विकास होगा कि पीओके के लोग देखकर कहेंगे कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना है, हम भारत चले जाएंगे।

सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हाल में एक हलफनामा दायर कर कहा कि पीओके एक विदेशी भूमि है। उन्होंने कहा, मैं पीओके के निवासियों को बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान आपको विदेशी मान रहा है लेकिन भारत में लोग आपको ऐसा नहीं मानते हैं। हम आपको अपना मानते हैं इसलिए आइए तथा हमारा हिस्सा बनिए।

रक्षा मंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। इससे एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया, वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें कीं और कार्यकर्ताओं की रैली को भी संबोधित किया।

रामबन सीट पर भाजपा के ठाकुर का मुकाबला नेकां के अर्जुन सिंह राजू और पार्टी के बागी सूरज सिंह परिहार से है। पिछली बार भाजपा के नीलम कुमार लेंगे ने यह सीट जीती थी लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें