Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDeath toll from Corona in Delhi continues to rise

दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार रहा बढ़

दिल्ली में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर बढ़ रही है। अंतिम दस दिनों के आधार पर रोजाना जारी होने वाली मृत्यु दर में लगातार वृद्धि जारी है। कोरोना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Oct 2020 05:30 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

दिल्ली में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर बढ़ रही है। अंतिम दस दिनों के आधार पर रोजाना जारी होने वाली मृत्यु दर में लगातार वृद्धि जारी है। कोरोना से छह अक्तूबर तक 5581 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले दस दिनों के आधार पर मृत्यु दर 27 सितंबर को एक फीसदी से कम थी। लेकिन छह अक्तूबर तक यह दर बढ़कर 1.42 फीसदी तक पहुंच छह अक्तूबर तक दिल्ली में कोरोना के 2,95,236 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 2,66,935 मरीज ठीक हो गए, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 22,720 है।

1750 से ज्यादा मरीज गंभीर हालत में

दिल्ली कोरोना ऐप के अनुसार राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 1766 मरीज गंभीर हालत में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती हैं। वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड पर 740 मरीजों का इलाज जारी जारी है, जबकि 1026 बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड पर भर्ती है। इसमें से 263 गंभीर मरीजों का इलाज दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में चल रहा है।

रोजाना 30 से अधिक मौत

अगर पिछले दस दिन के आंकड़ों पर नजर डाले तो दिल्ली में रोजाना 30 से अधिक मौत का सिलसिला जारी है। 29 सितंबर को मौत का यह आंकड़ा 48 तक पहुंच गया, जबकि इस बीच सबसे कम 32 मौत पांच अक्तूबर को देखने को मिली है।

दस दिनों के आंकड़े के आधार पर बढ़ती गई मृत्यु दर

तारीख मृत्यु दर मौत

6 अक्तूबर 1.42 39

5 अक्तूबर 1.41 32

4 अक्तूबर 1.29 38

3 अक्तूबर 1.24 34

2 अक्तूबर 1.19 37

1 अक्तूबर 1.16 40

30 सितंबर 1.15 41

29 सितंबर 1.12 48

28 सितंबर 1.07 37

27 सितंबर 0.98 42

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें