Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDeadline Extended Activate Universal Account Number UAN by February 15 for EPFO Members

पीएफ खाते के यूएएन नंबर को 15 तक सक्रिय करें

शोल्डर --- ईपीएफओ ने इसकी समयसीमा एक बार फिर बढ़ाई नई दिल्ली, एजेंसी। ईपीएफओ

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
पीएफ खाते के यूएएन नंबर को 15 तक सक्रिय करें

नई दिल्ली, एजेंसी। ईपीएफओ से जुड़े निजी क्षेत्र के नए कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। कर्मचारियों को अब अपने यूएएन और बैंक खाते को 15 फरवरी तक हर हाल में आधार से लिंक करना होगा। यह समयसीमा कई कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी थी। ईपीएफओ सदस्यों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह 12 अंकों की विशेष स्थायी संख्या, जो कर्मचारी के पीएफ खाते से जुड़ी होती है और जीवनभर वही रहती है, भले ही नौकरी कितनी भी बदले। कर्मचारी का यूएएन सक्रिय होने के बाद आसानी से ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें पीएफ खाते का प्रबंधन करना, पासबुक देखना और डाउनलोड करना, निकासी, अग्रिम या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शामिल है। वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी अपडेट कर सकते हैं और अपने दावों की स्थिति तुरंत देख सकते हैं।

ईपीएफओ की योजना का लाभ मिलेगा

यूएएन सक्रिय होने से कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना का लाभ उठा पाएंगे। यह एक सरकारी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य निजी क्षेत्र कर्माचारियों की की संख्या बढ़ाने के लिए नियोक्ताओं और नए कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन देना है। अभी सिर्फ चालू वित्त वर्ष में नौकरी में आए कर्मचारियों से जानकारी अपडेट कराई जा रही है। अगले चरण में पुराने कर्मचारियों को भी अपना ब्योरा अपडेट करना होगा।

ऐसे करें सक्रिय

- ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in) पर जाएं।

- यहां एक्टिव यूएएन के विकल्प पर क्लिक करें।

- अपना यूएएन, पीएफ में पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

- स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को भरें और Get Authorization PIN पर क्लिक करें।

- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें। इसे सत्यापित करने के बाद यूएएन सक्रिय हो जाएगा।

- ईपीएफओ सदस्य को एक यूजर आईडी व पासवर्ड भी प्राप्त होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें