Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDDA Faces Massive Local Protest Against Demolition of Temple in Laxmi Nagar

धार्मिक स्थल तोड़ने का विरोध, रोकी कार्रवाई

लक्ष्मी नगर के प्रियदर्शनी विहार में मंदिर तोड़ने पहुंची डीडीए की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध को देखते हुए कार्रवाई रोकनी पड़ी। मंदिर के आस-पास अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
धार्मिक स्थल तोड़ने का विरोध, रोकी कार्रवाई

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। लक्ष्मी नगर के प्रियदर्शनी विहार इलाके में गुरुवार को धार्मिक स्थल तोड़ने पहुंची डीडीए की टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों के गुस्से को देखते हुए टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर डीडीए की टीम इसे तोड़ने पहुंची थी। विरोध को देखते हुए मंदिर के आस-पास अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। डीडीए की टीम जैसे ही लक्ष्मी-नारायण मंदिर तोड़ने पहुंची, आस-पास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। मंदिर और इससे सटा भवन बीते 10 साल से सील था। कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

कुछ महिलाएं मंदिर के गेट पर कीर्तन करने लगीं। लोगों के विरोध को देखते हुए डीडीए को कार्रवाई रोकनी पड़ी। स्थानीय लोगों और मंदिर के पदाधिकारियों का कहना है कि वह तोड़फोड़ पर रोक के लिए हाईकोर्ट का रुख करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें