Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDavid Warner Appointed Captain of Sydney Thunder in BBL

खेल : वॉर्नर सिडनी थंडर के कप्तान बने

डेविड वॉर्नर को सिडनी थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह उनका स्वदेश में किसी टीम का नेतृत्व करने का पहला मौका है। वॉर्नर ने कहा कि यह उनके लिए मायने रखता है और वह युवा खिलाड़ियों के साथ अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 03:52 PM
share Share

सिडनी, एजेंसी। डेविड वॉर्नर को बुधवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम सिडनी थंडर का कप्तान नियुक्त किया गया। यह छह साल में पहला मौका होगा जबकि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज स्वदेश में किसी टीम का नेतृत्व करेगा। उन्हें क्रिस गीन की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वॉर्नर ने कहा, इस सत्र में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए काफी मायने रखती है। मैं शुरू से इस टीम का हिस्सा रहा हूं और फिर से मेरे नाम के आगे कप्तान लिखा जाना शानदार है। मैं इस सत्र में आगे बढ़कर नेतृत्व करने और युवा खिलाड़ियों में अपने अनुभव साझा करने को लेकर उत्साहित हूं। दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर की कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि पिछले महीने यह प्रतिबंध हटा दिया था जिससे उनका सिडनी थंडर की कप्तानी करने का रास्ता साफ हो गया था। वॉर्नर ने जून में वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहा कि फिर से थंडर की कप्तानी मिलना उनके लिए काफी मायने रखती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें