बाड़मेर में दलित व्यक्ति को पेड़ से उल्टा बांधकर पीटा, दो लोग हिरासत में
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित युवक श्रवण कुमार मेघवाल को मोटरसाइकिल चोरी के शक में पेड़ से उल्टा बांधकर पीटा गया। पुलिस ने घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ईशरा राम और भला राम कलबी नामक दो...
जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित व्यक्ति को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा बांधकर पीटने के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भाखरपुरा गांव में मोटरसाइकिल चोरी के शक में श्रवण कुमार मेघवाल (25) की उसके ही पड़ोस में रहने वाले ईशरा राम कलबी और अन्य लोगों ने पिटाई की। उन्होंने बताया कि घटना से जुड़ा वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में पीड़ित को उल्टा लटकाकर कुछ लोग उसे पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आस-पास खड़े लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान ईशरा राम और भला राम कलबी के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं और मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।