भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना का ओडिशा तट पर दस्तक : आईएमडी
भुवनेश्वर, एजेंसियां। चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने ओडिशा तट पर दस्तक देना शुरू कर दिया है। तूफान की गति 110 किमी/घंटा है और अगले कुछ घंटों में लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने पीएम और गृह...
भुवनेश्वर, एजेंसियां। भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना ने ओडिशा तट पर दस्तक देने की प्रक्रिया गुरुवार रात शुरू कर दी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इसके शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है। आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच दस्तक दी। इस दौरान हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
भुवनेश्वर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया, ‘तूफान की शुरुआत प्रणाली के बाहरी बादल में प्रवेश के साथ हुई। जब सिस्टम का केंद्र जमीन पर पहुंचेगा तो हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है।
दास ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक लैंडफॉल की प्रक्रिया करीब चार से पांच घंटे तक चलेगी। इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आसन्न तूफान से निपटने के लिए ओडिशा सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।