Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCyber Police Arrest Two Fraudsters in 6 5 Lakh Scam in Shahdara

6.5 लाख की ठगी में दो जालसाज गिरफ्तार

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिले की साइबर पुलिस ने बुधवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिले की साइबर पुलिस ने बुधवार को 6.5 लाख की ठगी में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को जालसाजी में इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में पीड़ित जसपाल सिंह ने खाते से 6.5 लाख रुपये निकलने की शिकायत दी थी। जांच के दौरान आरोपियों के खाते लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दर्ज मिले। इसके बाद बैंक से संपर्क कर पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया और लखनऊ में छापा मारकर दो आरोपियों वैभव श्रीवास्तव और रजनीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बैंक खाता वैभव का था और खाते में रुपये आने के बाद उसने रुपये रजनीश को दे दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें