Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCustoms Seize Smuggled iPhones Gold and Cocaine at Delhi Airport

एयरपोर्ट पर 26 आईफोन-16 के साथ महिला गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तीन तस्करी के मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक महिला यात्री से 26 आईफोन-16 प्रो मैक्स बरामद हुए, जबकि अन्य मामलों में 2,793...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 07:03 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तस्करी के तीन अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में 26 आईफोन-16 प्रो मैक्स, दूसरे में 2,793 ग्राम सोना और तीसरे मामले में 1,014 ग्राम कोकीन बरामद किया है। कोकीन की तस्करी में एक अफ्रीकी मूल के नागरिक को पकड़ा गया है। वैनेटी बॉक्स में मिले फोन

कस्टम विभाग के मुताबिक बीते 30 सितंबर को आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल तीन पर एक भारतीय मूल की महिला यात्री उतरी। वह हांगकांग से यात्रा करके दिल्ली पहुंची थी। छानबीन के दौरान महिला यात्री के वैनेटी बॉक्स में 26 आईफोन मिले। ये सभी सबसे आधुनिक मॉडल आईफोन-16 प्रो मैक्स थे। किसी को फोन के बारे में पता न चले इसलिए फोन को टिश्यू पेपर से लपेटकर रखा गया था। बरामद फोन की कीमत 30 लाख 66 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।

1.80 करोड़ रुपये का सोना बरामद

कस्टम विभाग ने उज्बेकिस्तान के सात नागरिकों को सोने की तस्करी के मामले में बुक किया है। उनके पास से 2,793 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसमें कुछ नाबालिग भी हैं, जिनपर कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, तीसरा मामला आदिस अबाबा से वाया दोहा होते हुए दिल्ली पहुंचे अफ्रीकी यात्री से जुड़ा है। यात्री के पास से 1014 ग्राम कोकीन बरामद हुआ। कस्टम अधिकारी का कहना है कि इसकी कीमत करीब 15.21 करोड़ रुपये आंकी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें