नक्सलियों के साथ 60 घंटे से जारी मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली ढेर
-कुख्यात हिडमा को पकड़ने के लिए सोमवार से जारी है मुठभेड़ नई दिल्ली/रायपुर सीआरपीएफ

सीआरपीएफ व छत्तीसगढ़ पुलिस की नक्सलियों के साथ सोमवार से जारी मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर हो गईं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से मुलुगु जिले में कारेगुट्टा पहाड़ियों तक तेलंगाना सीमा के साथ अभियान चलाया जा रहा है। करीब 60 घंटे से जारी अभियान में 5000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
अधिकारियों और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। इसी बीच गुरुवार को सुबह तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं। सुरक्षाबलों का मानना है कि अब तक कई और नक्सली भी मारे जा चुके हैं लेकिन अभी उनके शव नहीं मिले हैं। अधिकारी के अनुसार सीआरपीएफ महानिदेशक जी.पी.सिंह अभियान पर रायपुर व जगदलपुर से 21 अप्रैल से नजर रखे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को कुख्यात नक्सली हिडमा के पहाड़ियों में एक बंकर में छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इस अभियान को शुरू किया गया जो अब तक के सबसे बड़े अभियान में से एक है।
हिडमा व अन्य नक्सलियों के सफाए के लिए ड्रोन व हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है और उसमें विभिन्न सुरक्षा बलों के साथ ही स्थानीय पुलिस भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।