तमंचा व कारतूस समेत 30 आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार
दक्षिण पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने 30 आपराधिक मामलों में शामिल साध नगर के संजीव उर्फ संजू सैनी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी को दिल्ली से तड़ीपार...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने पॉक्सो, चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट के 30 आपराधिक मामलों में शामिल एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साध नगर निवासी 30 वर्षीय संजीव उर्फ संजू सैनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी को दिल्ली से तड़ीपार किया गया था। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, जिले की स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि एक तड़ीपार इलाके में घूम रहा है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने पालम फ्लाईओवर के पास ट्रैप लगाकर आरोपी को दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जांच में वह पालम गांव थाने का घोषित बदमाश निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।