Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCrime Branch Team Attacked During Raid on Female Drug Trafficker s House in Sultanpuri

छापा मारने गई टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

::दुस्साहस:: -- सुल्तानपुरी इलाके में महिला तस्कर के घर पर छापेमारी करने गई थी पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 04:41 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सुल्तानपुरी इलाके में एक महिला तस्कर के घर छापेमारी करने पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान सिर पर पत्थर लगने से हेडकांस्टेबल संजीव घायल हो गए। भीड़ में से किसी ने उनका पर्स और मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस बाबत सरकारी कर्मी पर हमला, लूट एवं हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार कर 311 ग्राम स्मैक बरामद की है। जानकारी के अनुसार, दरियागंज स्थित इंस्पेक्टर राकेश दुहन की टीम ड्रग्स मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि सुल्तानपुरी निवासी अलका स्मैक की तस्करी में लिप्त है। इसके बाद एसआई विकास देव त्यागी की टीम ने ई ब्लॉक स्थित अलका के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को एक जगह से 293 ग्राम और दूसरी जगह से 18 ग्राम स्मैक की पुड़िया मिली। उधर, अलका के घर के बाहर उसके साथियों एवं आसपास के लोग जमा हो गए। जब पुलिस टीम अलका को लेकर जाने लगी तो लोगों ने हमला कर दिया। इस मामले की जांच एसआई हर्ष कर रहे हैं। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। वहीं, क्राइम ब्रांच ने अलका को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अलका स्थानीय थाने की घोषित अपराधी है और उसपर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें