Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCrime Branch Seizes 3 68 kg Malana Cream Linked to Goa Rave Parties

दो करोड़ रुपये की मलाणा क्रीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

::शिकंजा:: नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने गोवा की रेव पार्टियों में नशे

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने गोवा की रेव पार्टियों में नशे के लिए जा रही 3.68 किलोग्राम मलाणा क्रीम बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो के पास पुर्तगाल की भी नागरिकता है। मलाणा क्रीम तैलीय और सुगंधित होता है। इसे हशीश का सबसे शुद्ध रूप माना जाता है। डीसीपी विक्रम सिंह मीना ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से मलाणा क्रीम दिल्ली से होकर देश के अन्य भागों में भेजे जाने की सूचना मिली थी। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर दीपक पांडेय की टीम को सूचना मिली कि गोपाल नाम का शख्स मलाणा क्रीम लेकर कार से दिल्ली आ रहा है। पुलिस ने 18 दिसंबर को मजनू का टीला इलाके से आरोपी को दबोच कर मलाणा क्रीम बरामद कर लिया। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई।

पुर्तगाल के नागरिक ने गोवा ले जाने के लिए दी थी

डीसीपी विक्रम सिंह मीना ने बताया कि गोपाल को जेम्स सेवियो गोंजाल्विस ने मलाणा क्रीम गोवा भेजने के लिए कहा था। इस जानकारी के आधार पर इंस्पेक्टर दीपक पांडेय की टीम ने जेम्स को कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि गोपाल को इस नशीले पदार्थ को गोवा में जॉर्डन नाम के शख्स को सौंपना था। क्राइम ब्रांच की टीम गोवा से जॉर्डन को गिरफ्तार कर शनिवार को दिल्ली पहुंची है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेम्स और जॉर्डन भारतीय नागरिक हैं और इनके पास पुर्तगाल की भी नागरिकता है। जेम्स नशीले पदार्थ की आपूर्ति करने के लिए कुल्लू में बस गया है। फिलहाल नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाली रेव पार्टियों में खपत के लिए नशीला पदार्थ भेजा जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें