Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCricket World Celebrates Shikhar Dhawan s Retirement and New Journey

खेल : क्रिकेट जगत ने ‘गब्बर के शानदार करियर पर कसीदे गढ़े, शुभकामनाएं दीं

नई पारी की शुरुआत क्रिकेट जगत ने ‘गब्बर के शानदार करियर पर कसीदे गढ़े,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on

नई पारी की शुरुआत क्रिकेट जगत ने ‘गब्बर के शानदार करियर पर कसीदे गढ़े, शुभकामनाएं दीं

अंपायर केटलबोरो ने वीडियो साझा किया

इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने धवन का एक पुराना वीडियो (अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी) साझा करते हुए लिखा, यह एक अवश्य देखने योग्य वीडियो है। भारत के सबसे शानदार बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाजों में से एक। क्रिकेट से संन्यास के बाद की आपकी जिंदगी शानदार हो।

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा के बाद शनिवार को क्रिकेट जगत ने उनके अच्छे रवैये और टीम भावना की सराहना की। पूर्व दिग्गजों के साथ ही मौजूदा खिलाड़ियों ने भी जिंदगी की नई पारी शुरू करने पर सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

-धवन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में सहवाग की जगह ली थी। ऐसे में नजफगढ़ का नवाब ‘एक्स पर उन्हें सबसे पहले बधाई देने वालों में शामिल था। सहवाग ने लिखा, बधाई हो शिखर। जब से आपने मोहाली में मेरी जगह ली, आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले कुछ वर्षों में कुछ शानदार प्रदर्शन किए। आप मौज-मस्ती करते रहें और जिंदगी को पूरी तरह से जिएं। आपको हमेशा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।

-भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी और वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने लिखा, शानदार करियर के लिए बधाई शिखर। मुझे पता है कि आप भविष्य में जो कुछ भी करेंगे, उसके जरिए वही खुशी फैलाएंगे।

-भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, आपके लिए सिर्फ शुभकामनाएं शिखर पा। शानदार करियर के लिए बधाई।

-श्रेयस अय्यर ने धवन को टैग करते हुए लिखा, बधाई हो शिखर पा। भविष्य में आपके साथ जो भी हो, उसके लिए शुभकामनाएं।

-भारत के पूर्व महान स्पिनर और कोच अनिल कुंबले ने लिखा, शानदार करियर के लिए बधाई, शिखर धवन, आपको अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं। आपका संन्यास का जीवन शुभ हो।

-बीसीसीआई ने लिखा, शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, हम उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

-पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, शानदार करियर के लिए शिखर को बहुत-बहुत बधाई। मुझे शिखर के बारे में जो बात सबसे अच्छी लगी, वह यह थी कि वह एक शानदार क्रिकेटर है। इसके अलावा वह एक ऐसा व्यक्ति है जो हमेशा मिलनसार रहा है और हर स्थिति में सकारात्मक चीजों को देखता था। आपको आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं।

-पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने धवन की टीम भावना और बड़े टूर्नामेंटों में प्रभावशाली प्रदर्शन को याद करते हुए लिखा, वह बड़े टूर्नामेंटों के खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें कभी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसके वह हकदार थे, लेकिन जब तक टीम जीत रही थी, तब तक किसे सराहना मिली, उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की। एक टीम खिलाड़ी के तौर पर शानदार करियर के लिए बधाई और शुभकामनाएं।

-सुरेश रैना ने धवन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने पर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, शानदार करियर और अनगिनत उपलब्धियों के लिए बधाई हो धवन। आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का अनुभव शानदार रहा। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

-पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने लिखा, आपको कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, बेहतरीन क्रिकेट कौशल और महान इंसान के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा। आप भविष्य में जो भी करेंगे, उसके लिए शुभकामनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें