Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCricket Fever in Pakistan Rising Demand for Indian Jerseys Ahead of Champions Trophy

खेल : पाक में छाया क्रिकेट का खुमार, ·भारतीय जर्सी की मांग बढ़ी

पाक में छाया क्रिकेट का खुमार, ·भारतीय जर्सी की मांग बढ़ी कराची। चैंपियंस ट्रॉफी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पाक में छाया क्रिकेट का खुमार, ·भारतीय जर्सी की मांग बढ़ी

पाक में छाया क्रिकेट का खुमार, ·भारतीय जर्सी की मांग बढ़ी कराची। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में क्रिकेट का खुमार छाया है और प्रशंसक बुधवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को पाकिस्तानी टीम का अभ्यास सत्र देखने के लिये नेशनल स्टेडियम पर काफी भीड़ थी। पीसीबी और आईसीसी ने रविवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जिसमें संगीत के कार्यक्रम के साथ आतिशबाजी भी की गई।

दूसरी ओर, दुकानदार भारतीय क्रिकेट जर्सी की मांग को लेकर हैरान हैं। कराची के मशहूर जेनब मार्केट के दुकानदार मोईज अहमद ने कहा, भारतीय टीम और खिलाड़ियों खासकर विराट कोहली को यहां काफी पसंद किया जाता है। कोहली के यहां बड़े प्रशंसक हैं। दुकानदार जावेद पखाली ने कहा, मैंने पिछले तीन दिन में चार-पांच हजार शर्ट बेच दी हैं जो भारत और पाकिस्तान की टीम की हैं। मैचों के दौरान दर्शक दीर्घा में कोहली की तस्वीर वाली शर्ट या उनके नाम छपी हुई शर्ट पहनने से हिचकिचाते नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें