Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCricket Australia Lifts Lifetime Ban on David Warner Allows Big Bash League Captaincy

खेल : सीए ने वॉर्नर की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध हटाया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है। इससे वॉर्नर टी-20 बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की कप्तानी कर सकेंगे। समिति ने कहा कि वॉर्नर ने अपने आचरण की जिम्मेदारी ली है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

सिडनी, एजेंसी। डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने हटा दिया है। इससे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुका यह बल्लेबाज टी-20 बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की कप्तानी कर सकेगा। तीन सदस्यों की स्वतंत्र समीक्षा समिति ने उन पर लगाया प्रतिबंध शुक्रवार को हटा दिया। वॉर्नर इस महीने की शुरुआत में समिति के सामने पेश हुए थे । वॉर्नर को 2018 में दक्षिण अफ्रीका में सैंडपेपर विवाद के बाद प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था। उनके खेलने पर भी एक साल का प्रतिबंध लगाया था। केपटाउन टेस्ट में गेंद को पीले रेगमाल से घीसते पाए गए गेंदबाज कैमरन बेनक्राफ्ट और स्टीव स्मिथ पर भी पाबंदी लगाई गई थी।

समिति ने कहा, वॉर्नर के जवाब काफी शालीन और सम्मानजनक थे। समिति उनकी बातों से प्रभावित हुई है। हम सभी का मानना है कि उसने पूरी ईमानदारी से अपने आचरण की जिम्मेदारी ली है। उसे इसका पछतावा भी है। प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से वॉर्नर का बर्ताव बहुत अच्छा रहा है। उसमें काफी बदलाव आया है। अब वह विरोधी टीम को उकसाने या छींटाकशी की कोशिश नहीं करता। वॉर्नर ने जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था। वह कह चुके हैं कि अब वनडे भी नहीं खेलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें