Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCredit Card Spending Drops 16 1 in November Amid RBI Regulations

नवंबर में तेजी से घटा क्रेडिट कार्ड से व्यय

नवंबर महीने में क्रेडिट कार्ड से खर्च 16.1 प्रतिशत घटकर 1.7 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अक्टूबर में त्योहारी मांग के बाद खर्च में कमी आई है। क्रेडिट कार्ड जारी करने की वृद्धि दर भी कम हो गई है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। नवंबर महीने में क्रेडिट कार्ड से खर्च पिछले महीने की तुलना में 16.1 प्रतिशत घटकर 1.7 लाख करोड़ रुपये रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर महीने में क्रेडिट कार्ड से खर्च पिछले महीने की तुलना में 16.1 प्रतिशत घटकर 1.7 लाख करोड़ रुपये रह गया है। अक्तूबर में मजबूत त्योहारी मांग के बाद ग्राहकों का नवंबर में खर्च घटा है। क्रेडिट कार्ड जारी करने की वृद्धि दर भी नवंबर में उल्लेखनीय रूप से कम हो गई है और उद्योग ने कुल 3,50,000 शुद्ध क्रेडिट कार्ड जोड़े हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 13 लाख शुद्ध नए कार्ड जोड़े गए थे।

पिछले साल नवंबर में रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों के लिए जोखिम अधिभार बढ़ाए जाने के बाद से ही क्रेडिट कार्ड में शुद्ध बढ़ोतरी सुस्त हुई। रिजर्व बैंक के कदमों के बाद बड़े जारीकर्ताओं ने अपनी वृद्धि सुस्त की और इसकी वजह से क्रेडिट कार्ड जारी करने की रफ्तार घट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें