Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCraig Brathwaite to Captain West Indies in Test Series Against Bangladesh

खेल : क्रिकेट - बांग्लादेश के खिलाफ ब्रेथवेट को विंडीज टीम की कमान

बांग्लादेश के खिलाफ ब्रेथवेट को विंडीज टीम की कमान टेस्ट सीरीज एंटीगुआ, एजेंसी। क्रैग

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 05:04 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश के खिलाफ ब्रेथवेट को विंडीज टीम की कमान टेस्ट सीरीज

एंटीगुआ, एजेंसी। क्रैग ब्रेथवेट बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व करेंगे। दोनों खेल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। बांग्लादेश और विंडीज 27.50 और 18.52 के अंक प्रतिशत के साथ चैंपियनशिप तालिका में क्रमशः 8वें और 9वें स्थान पर हैं।

पहला टेस्ट 22 नवंबर से नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट किंग्सटन में 30 नवंबर से शुरू होगा। उसके बाद वनडे सीरीज में पहला मैच 8 दिसंबर, दूसरा 10 और तीसरा 12 दिसंबर को होगा। तीनों मैच बासेतेरे में खेले जाएंगे। उसके बाद तीन टी-20 मैच 16 दिसंबर, 18 दिसंबर और 20 दिसंबर को किंग्सटाउन में खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज को पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर की कमी खलेगी जो कंधे की चोट से उबर रहे हैं। टीम में अनुभवी और उभरती प्रतिभाओं का अच्छा तालमेल है।

टेस्ट टीम : क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जोशुआ डा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाज, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें