कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों ने कर्मचारियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया
नोएडा। हिन्दुस्तान टाइम्स के दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी कार्यालय में मंगलवार को कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। डॉक्टरों ने आपातकालीन स्थिति में सीपीआर के...
नोएडा। हिन्दुस्तान टाइम्स के दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी कार्यालय में मंगलवार को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों ने हृदय गति रुक जाने की स्थिति में सीपीआर के फायदों के बारे में जानकारी दी। कैलाश अस्पताल की डॉ. रितु सभरवाल और उनके सहायक डॉ. अयूब खान ने हिन्दुस्तान टाइम्स के कर्मचारियों को सीपीआर देने के तरीके बताए। डॉक्टरों ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में सीपीआर जान बचाने में मददगार साबित हो सकती है। कर्मचारियों ने उत्साह के साथ जीवन रक्षक तकनीक को सीखा। इस मौके पर कैलाश अस्पताल की मार्केटिंग टीम के आरपी शर्मा और रवि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।