Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCourt Transfers Terror Funding Case Involving MP Engineer Rashid to Special MLA Court

अपडेट:::: इंजीनियर रशीद का मामला एमपी/एमएलए कोर्ट भेजने की सिफारिश

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता पटियाला हाउस अदालत ने आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 09:45 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता पटियाला हाउस अदालत ने आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित उस मामले को एमपी/एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित करने का गुरुवार को जिला न्यायाधीश से अनुरोध किया, जिसमें एक आरोपी लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने मुकदमे से संबंधित फाइल जिला न्यायाधीश को भेज दी। वहां 25 नवंबर को सुनवाई हो सकती है। सत्र अदालत को रशीद की नियमित जमानत वाली अर्जी पर भी आदेश पारित करना था, पर उसे भी विशेष अदालत के लिए भेज दिया गया है। रशीद का निर्वाचन इस बार के लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट से हुआ है। वह 2017 में आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एनआईए द्वारा 2019 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद है। क्योंकि अब वह सांसद है ऐसे में उसके मामले को जनप्रतिनिधियों वाली विशेष अदालत में भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें