पुलबंगश मामले में दो पूर्व अधिकारी को समन
::84 दंगा:: नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को 1984 दंगा मामले
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को 1984 दंगा मामले में दो पूर्व पुलिस अधिकारियों को साक्ष्य के लिए अदालत में उपस्थित होने का समन जारी किया है। गुरुद्वारा पुलबंगश के पास हुई हिंसा के मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने ये निर्देश दिए। इस मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर आरोपी हैं। वह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए। विशेष सीबीआई न्यायाधीश जितेंद्र सिंह को सीबीआई ने सूचित किया कि अभियोजन पक्ष की गवाह मनमोहन कौर को उनके पते पर समन नहीं भेजा जा सका। सीबीआई ने गवाह को दोबारा समन तामील कराने के प्रयास के लिए समय मांगा। कोर्ट ने सीबीआई को समन तामील कराने के लिए अतिरिक्त समय की अनुमति दे दी। अदालत ने अभियोजन पक्ष के अन्य गवाहों धरम चन्द्रशेखर और रवि शर्मा को अगली तारीख दो दिसंबर के लिए तलब किया है। 12 नवंबर को अदालत ने लखविंदर कौर से जिरह की रिकॉर्डिंग पूरी कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।