आपराधिक मानहानि मामलाः भाजपा सांसद बांसुरी को अदालत ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
- मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज

- मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को करेगी। सत्येंद्र जैन ने बांसुरी स्वराज के खिलाफ शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार करने वाले ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।
यह मामला मनी लान्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के घर पड़े ईडी की छापेमारी के दौरान टीवी चैनल पर दिए गए साक्षात्कार में बांसुरी स्वराज के बयान से संबंधित है। आरोप है कि बांसुरी ने साक्षात्कार के दौरान बयान दिया था कि जैन के घर से तीन करोड़ रुपये, 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के मिले थे। जैन के मुताबिक ये सभी आरोप झूठे थे और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।