Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCourt Issues Notice to BJP MLA Karnail Singh Over Defamation Complaint by AAP Leader Satyendar Jain

मुसीबत में भाजपा विधायक करनैल सिंह, अदालत ने जारी किया नोटिस

भाजपा विधायक करनैल सिंह को राउज एवेन्यू अदालत ने आप नेता सत्येंद्र जैन द्वारा दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत पर नोटिस जारी किया है। अदालत ने करनैल को तीन मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
मुसीबत में भाजपा विधायक करनैल सिंह, अदालत ने जारी किया नोटिस

मुसीबत में भाजपा विधायक करनैल सिंह, अदालत ने जारी किया नोटिस - आप नेता सत्येंद्र जैन ने दायर की थी आपराधिक मानहानि की शिकायत

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक करनैल सिंह को राउज एवेन्यू अदालत ने बुधवार को नोटिस जारी किया है। अदालत ने यह कार्यवाही आप नेता सत्येंद्र जैन द्वारा मानहानि का आरोप लगाते हुए दायर की गई आपराधिक शिकायत पर की है।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने करनैल को तीन मार्च तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया था कि करनैल ने 19 जनवरी को एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान मानहानिकारक बयान देकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया था। इसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैन के घर से 37 किलोग्राम सोना बरामद किया और उनके नाम पर 1,100 एकड़ जमीन है। साथ ही कहा कि यह संपत्ति भ्रष्टाचार और धन शोधन से अर्जित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें