एम्स डाक्टर दुष्कर्म मामलाः आरोप तय पर 10 जुलाई को फैसला सुनाएगी अदालत
नई दिल्ली में साकेत जिला न्यायालय में एम्स के एक डाक्टर पर सहकर्मी से दुष्कर्म के आरोप तय करने की सुनवाई हुई। अदालत ने सभी दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस मामले में 10 जुलाई को...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। साकेत जिला स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुगंधा अग्रवाल की अदालत में बुधवार को एम्स के एक डाक्टर पर अपनी सहकर्मी से दुष्कर्म के मामले में आरोप तय करने को लेकर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने बहस पूरी मानते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस मामले में आरोप तय करने को लेकर अदालत 10 जुलाई को फैसला सुनाएगी। आरोप है कि डाक्टर ने अपनी सहकर्मी से शादी का झूठा वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
------
पेशी से छूट वाली याचिका को अदालत ने कर दिया था खारिज
बता दें कि डाक्टर ने अपने खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से स्थायी छूट की मांग की थी, जिसको साकेत जिला अदालत ने खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि यदि आरोपी को पेशी से स्थायी छूट दी जाती है, तो इससे पीड़िता का भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली से भरोसा टूट जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।