Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCourt Delays Hearing in Railway Job Scam Involving Lalu Prasad Yadav and Family

जमीन के बदले नौकरी मामले में 21 तक टली सुनवाई

नई दिल्ली में राउज एवेन्यू अदालत ने रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले की सुनवाई को टाल दिया। सीबीआई ने स्पष्टीकरण देने के लिए अधिक समय मांगा है। अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी। इस मामले में लालू प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
जमीन के बदले नौकरी मामले में 21 तक टली सुनवाई

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में सोमवार को होने वाली सुनवाई को टाल दिया है। अदालत द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण पर जवाब देने के लिए सीबीआई ने अधिक समय की मांग की है। इस मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी। यह मामला वर्ष 2004 से 2009 के बीच का है। उस समय लालू प्रसाद यादव राजद प्रमुख व रेल मंत्री थे। इस मामले में लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं। लालू प्रसाद के अलावा तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा देवी और हेमा यादव शामिल हैं। इस मामले में सात फरवरी को भी सुनवाई टाल दी गई थी। उससे पहले 30 जनवरी को अदालत ने सीबीआई को एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आरके महाजन सहित दो अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी थी। महाजन उस दौरान रेलवे बोर्ड में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें