देश--संक्षेप (छह खबरें)

ईटानगर हवाई अड्डे का निर्माण नवंबर 2022 तक होगा नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Oct 2020 06:20 PM
share Share

ईटानगर हवाई अड्डे का निर्माण नवंबर 2022 तक होगा

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर के करीब होल्लोंगी हवाई अड्डे का निर्माण नवंबर 2022 तक पूरा होने की संभावना है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। एएआई एक बयान में बताया गया कि हवाई अड्डे के निर्माण पर करीब 650 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इसमें 4100 वर्ग मीटर में टर्मिनल भवन के निर्माण का व्यय भी शामिल है। टर्मिनल इमारत में आठ चेक-इन काउंटर होंगे, जो व्यस्त समय के दौरान 200 यात्रियों को संभाल पाएंगे। फिलहाल, मिट्टी की जांच और क्षेत्र सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है और स्थल को साफ करने का काम चल रहा है। एएआई ने कहा कि परियोजना के पूरे होने का अनुमानित माह नवंबर 2022 है।

-------------------------------------------------------------------

पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने छह समितियां गठित कीं

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को चुनाव प्रचार समिति और घोषणापत्र समिति समेत छह समितियों का गठन किया। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के विभिन्न पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के मुताबिक, सांसद प्रदीप भट्टाचार्य समन्वय समिति, पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी चुनाव प्रचार समिति, विधायक अब्दुल मन्नान घोषणापत्र समिति, सौम्य रॉय संपर्क एवं संचार समिति, अरुणाभ घोष अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी प्रदेश चुनाव समिति की अगुवाई करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता वाली पीसीसी के लिए 11 उपाध्यक्ष, 14 महासचिव, कार्यकरिणी के 48 सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किए हैं।

------------

अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत में सुधार नहीं

कोलकाता। कोरोना से संक्रमित प्रख्यात बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी अब भी खतरे में हैं। हालांकि उनके महत्वपूर्ण अंग स्थिर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता को बुखार है और वह विभ्रम की स्थिति में हैं, जो यह चिंताजनक है। उनका सोमवार को एमआरआई हो सकता है। डॉक्टरों के अनुसार उनके ऑक्सीजन के स्तर में सुधार हुआ है। चटर्जी को शनिवार को दो बार प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी और उनका सीटी स्कैन भी हुआ था।

------

जादू-टोने के शक में पोते ने की दादी की हत्या

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने अपने ऊपर जादू-टोना करने के संदेह में अपनी दादी की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि विक्रमगढ़ तालुका के यशवंत नगर के रहने वाले आरोपी कैलास डांगटे का मानना था कि वह अपनी दादी के किए जादू-टोने के कारण समस्याओं का सामना कर रहा है। इसे लेकर आए दिन वो झगड़ा करता था। रविवार को आरोपी ने अपनी दादी की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

----

ममता बनर्जी ने की कोरोना संबंधी नियमों के पालन की अपील

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और हवा के जरिए फैलने के मामले सामने आए हैं। इसलिए लोगों को आगामी त्योहारों के दौरान संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि मैं सभी से त्योहारों के दौरान कोविड-19 संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहती हूं। राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच और उपचार के खर्च को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

----

मुंबई में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान

मुंबई। त्योहारी मौसम से पहले कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई नगर निकाय ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सोमवार को व्यापक अभियान चलाया। उसने कहा कि वह प्रतिदिन लगभग 20 हजार ऐसे नागरिकों को दंडित करेगा।

बृहन्मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल के मुताबिक यह अभियान करीब एक महीने चलेगा। उन्होंने कहा कि वह खुद ही प्रतिदिन स्थिति की समीक्षा करेंगे। एमसीजीएम के तहत काफी संख्या में लोग मास्क नहीं पहनते हैं और इससे भविष्य में स्थिति खराब हो सकती है। इससे मुंबई को और खोलने में विलंब हो सकता है। नगर निकाय ने मास्क न पहनने वालों के लिए 200 रुपये जुर्माना निर्धारित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें