देश संक्षेप
मोदी जन औषधि लाभार्थियों से आज चर्चा करेंगे नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
मोदी जन औषधि लाभार्थियों से आज चर्चा करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे जनऔषधि दिवस के मौके पर रविवार को पूरे देश में स्थित जनऔषधि केंद्रों के संचालकों और इसके लाभार्थियों से चर्चा करेंगे। एक सप्ताह तक चलने वाला जनऔषधि दिवस कार्यक्रम एक मार्च को शुरू हुआ था। देशभर में 7400 से अधिक जन औषधि केंद्र हैं।
आग से भिवंडी की पावरलूम फैक्टरी खाक
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से एक पावरलूम फैक्टरी जलकर खाक हो गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि धमनकर नाका इलाके के सोनीबाई परिसर में स्थित फैक्टरी में तड़के करीब तीन बजे आग लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।