लोक सेवा निरंतर विकास और स्थिरता के लिए अहम: धनखड़
- भ्रष्टाचार पूरे संघीय राजनीति के लिए खतरा जयपुर, एजेंसी। उप- राष्ट्रपति जगदीप धनखड़

- भ्रष्टाचार पूरे संघीय राजनीति के लिए खतरा जयपुर, एजेंसी। उप- राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि सिविल सेवा निरंतर विकास और स्थिरता के लिए अहम है, लेकिन इसमें भ्रष्टाचार संघीय राजनीति के लिए खतरा है।
उप- राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को जयपुर में फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि लोक सेवक लोकतंत्र और गवर्नेंस को मजबूत बनाने की कड़ी हैं। यही लोग विकास को दिशा देते हैं। अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग सरकारों का शासन होता है। ऐसे में समग्र विकास में लोकसेवकों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि अगर लोक सेवक सियासत, राजनीति और उद्योग जगत के लोगों के साथ जुड़ जाएं तो इससे पूरी प्रणाली कमजोर होती है। ये पूरे संघीय राजनीति के लिए खतरा है।
........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।