Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCorruption Charges of 55 Crore in Hyderabad Formula E Race ED Files Case Against KTR

केटीआर के खिलाफ अब ईडी ने केस दर्ज किया

हैदराबाद फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन में 55 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज किया है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 10:01 PM
share Share
Follow Us on

- हैदराबाद फॉर्मूला-ई रेस मामले में 55 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगे - धन शोधन के तहत नया मामला दर्ज, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक

हैदराबाद, एजेंसी।

फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन को लेकर 55 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक केटी रामा राव (केटीआर) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने भी शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया। इससे पहले तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को केटीआर के खिलाफ इसी मामले में केस दर्ज किया था।

सूत्रों ने बताया कि ईडी केटीआर और कुछ अन्य के खिलाफ फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस के दौरान गलत तरीके से भुगतान के आरोपों पर धन शोधन का मामला दर्ज किया है। पिछली सरकार में फॉर्मूला-ई रेस आयोजित करने के लिए बिना मंजूरी के लगभग 55 करोड़ रुपये का कथित भुगतान हुआ था। इसमें कुछ विदेशी मुद्रा थी। इससे पहले शुक्रवार को ही तेलंगाना हाईकोर्ट ने केटीआर को अंतरिम राहत देते हुए एसीबी को निर्देश दिया कि वे 30 दिसंबर तक विधायक को गिरफ्तार न करें। हाईकोर्ट के न्यायाधीश एन. श्रवण कुमार वेंकट ने बीआरएस नेता की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें एसीबी द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया गया था। मालूम हो कि इस मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर मुख्य आरोपी हैं। उनके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त नौकरशाह बीएलएन रेड्डी को भी आरोपी बनाया गया है। केटीआर ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने स्वीकार किया 55 करोड़ रुपये का भुगतान सही तरीके से हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें