कानूनी सुधार और वकीलों का कल्याण समिति का होगा लक्ष्य- नागेंद्र कुमार
पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली की सभी जिला अदालतों के बार एसोसिएशन की समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें एनडीबीए के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार को अध्यक्ष, डीबीए के सचिव विकास गोयल को महासचिव, और सीडीबीए के...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली की सभी जिला अदालतों के बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बनी समन्य समिति की बैठक आयोजित हुई। इसका लक्ष्य बार एसोसिएशनों के बीच टीमवर्क को मजबूत करना है। पटियाला हाउस कोर्ट की नई दिल्ली बार एसोसिएशन (एनडीबीए) के सचिव तरुण राणा ने बताया कि एनडीबीए के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार को सर्वसम्मति के साथ समन्वय समिति का अध्यक्ष चुना गया। तीस हजारी कोर्ट की दिल्ली बार एसोसिएशन (डीबीए) के सचिव विकास गोयल महासचिव चुने गए तथा राउज एवेन्यू कोर्ट की सेंट्रल दिल्ली बार एसोसिएशन (सीडीबीए) के अध्यक्ष नीरज को समिति के प्रवक्ता का कार्यभार सौंपा गया। अध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव, कानूनी सुधार और वकीलों का कल्याण समिति का लक्ष्य रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।