Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीControversy Arises Over Third Umpire s Decision on KL Rahul s Dismissal in Perth Test

खेल : क्रिकेट - राहुल को आउट देने के तीसरे अंपायर के फैसले पर विवाद

राहुल को आउट देने के तीसरे अंपायर के फैसले पर विवाद पर्थ, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 05:38 PM
share Share

राहुल को आउट देने के तीसरे अंपायर के फैसले पर विवाद पर्थ, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को विकेट के पीछे कैच आउट दिए जाने के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटरों ने मैदानी अंपायर के ‘नॉट आउट के फैसले को बदलने वाले तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

लंच से पहले लौटे : लंच से ठीक दस मिनट पहले यह सब हुआ। मिचेल स्टार्क की गेंद पर मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने राहुल के पक्ष में नॉटआउट का फैसला दिया था लेकिन मेजबान टीम ने डीआरएस लिया। तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने ‘स्प्लिट स्क्रीन व्यू देखे बिना फैसला बदल दिया। राहुल हताशा में सिर हिलाते हुए मैदान से चले गए पर यह संकेत भी दिया कि गेंद के किनारे से गुजरने के समय उनका बल्ला पैड पर लगा था।

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, क्या तीसरे अंपायर के पास पर्याप्त सबूत थे जो उन्होंने मैदानी अंपायर का फैसला बदल दिया। मैदानी अंपायर ने उसे नॉट आउट दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हस्सी ने फैसला विवादास्पद मानते हुए कहा, इस फैसले को सौ फीसदी सही नहीं ठहराया जा सकता। निराशाजनक तो यह है कि तकनीक सही फैसले लेने के लिए है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा, गेंद के किनारे से गुजरने के बाद बल्ला पैड से टकराया है। स्निको ने शायद वही आवाज पकड़ी है। हमें लग रहा है कि स्निको ने बल्ले से गेंद के टकराने की आवाज पकड़ी है लेकिन शायद ऐसा नहीं है।

भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्वीट किया, तीसरे अंपायर ने एक और एंगल मांगा था जो नहीं दिया गया। तकनीक का खराब इस्तेमाल और सही प्रोटोकॉल का अनुसरण नहीं किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें