सत्ता संग्राम:::: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लोगों का विश्वास जीता : पायलट
कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने रायपुर में न्याय यात्रा के समापन पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने लोगों का विश्वास जीता है। उन्होंने भाजपा सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और...
- पार्टी के न्याय यात्रा के समापन पर भाजपा पर साधा निशाना रायपुर, एजेंसी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपनी न्याय यात्रा के जरिये लोगों का विश्वास जीता है और अहंकार की राजनीति अब काम नहीं करेगी।
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख दीपक बैज के नेतृत्व में न्याय यात्रा 27 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सतनामी समुदाय के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी से शुरू हुई। छह दिन में 125 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार को रायपुर में इस पदयात्रा का समापन हुआ। इसके बाद स्थानीय गांधी मैदान में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन पर कांग्रेस नेताओं की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा के पिछले 10 माह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।