Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress Shifts Strategy in West Bengal Embraces Alliance with TMC

ब्यूरो: पश्चिम बंगाल: कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बदलकर दिए रुख में बदलाव के संकेत

टीएमसी, के साथ, सीधे टकराव के बजाए, बीच का रास्ता अपनाएगी पार्टी कांग्रेस, टीएमसी, ममता बनर्जी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Sep 2024 07:17 PM
share Share

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अपना रुख बदल रही है। पार्टी अब तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सीधा टकराव लेने के बजाए बीच का रास्ता अपनाएगी। पार्टी संगठन और इंडिया ब्लॉक के घटकदल के तौर पर टीएमसी के बीच तालमेल बनाकर आगे बढ़ेगी, ताकि प्रदेश में भाजपा को बढ़त बनाने का कोई मौका न मिल पाए।

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में बड़ा बदलाव करते हुए शुभंकर सरकार को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है। सरकार जहां पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के भरोसेमंद माने जाते हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते हैं। यही वजह है कि पार्टी ने अभी तक एआईसीसी में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे सरकार को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पश्चिम बंगाल में वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धुर विरोधी माना जाता है। वहीं, शुभंकर सरकार का रुख टीएमसी के प्रति नरम है। इसके अलावा अधीर रंजन लोकसभा में टीएमसी के साथ गठबंधन के खिलाफ थे, जबकि सरकार ने पार्टी में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन की हिमायत की थी। कोलकाता घटना के बाद भाजपा ने जहां प्रदेश सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा, वहीं कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व ने घटना पर प्रतिक्रिया दी, पर टीएमसी सरकार के लिए कोई मुश्किल पैदा नहीं की। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।

लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़ा था

प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल में टीएमसी के साथ गठबंधन का खुला विरोध किया था। ममता के इंडिया ब्लॉक का हिस्सा होने के बावजूद दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा। कांग्रेस और टीएमसी दोनों पार्टियां यह मानती रहीं कि लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की वजह से गठबंधन नहीं हो सका।

केंद्रीय राजनीति पर भी असर दिखेगा

प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, शुभंकर सरकार का अध्यक्ष बनना पश्चिम बंगाल को लेकर कांग्रेस के रुख में बड़ा बदलाव है। इसका असर प्रदेश की राजनीति के साथ केंद्रीय राजनीति पर भी दिखाई देगा। लेकिन, इसके लिए टीएमसी को भी अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। टीएमसी को सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें