Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress Reiterates JPC Demand Urges Supreme Court to Take Cognizance of Adani-Hindenburg Report

अपडेट ब्यूरो::: हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

कांग्रेस ने अडानी समूह के महा-घोटाले की जांच के लिए संसद की संयुक्त जांच समिति (जेपीसी) की मांग दोहराई और सुप्रीम कोर्ट से खुद संज्ञान लेने का आग्रह किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Aug 2024 01:49 PM
share Share

- जेपीसी गठन की मांग दोहराई, सुप्रीम कोर्ट से खुद संज्ञान लेने का आग्रह नई दिल्ली, विशेष संवाददाता

अडानी समूह को लेकर हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर इस महा-घोटाले की जांच के लिए संसद की संयुक्त जांच समिति (जेपीसी) की मांग दोहराई है। पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले का खुद संज्ञान लेने आग्रह किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि सरकार को अडानी समूह की नियामक की जांच में सभी हितों के टकराव को खत्म करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही जांच के लिए जेपीसी बनानी चाहिए। खरगे ने कहा कि जनवरी, 2023 की हिंडनबर्ग रिपोर्ट के खुलासे के बाद सेबी ने अडानी को सुप्रीम कोर्ट में क्लीन चिट दे दी थी। हालांकि, सेबी प्रमुख से जुड़े एक लेन-देन के बारे में नए आरोप सामने आए हैं। ऐसे में इस बड़े घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराना आवश्यक है।

कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि वह इस खुलासे और पूरे घोटाले पर खुद संज्ञान लेते हुए जांच करे। उन्होंने कहा कि यह देश की आर्थिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा, सरकार सरकार को फौरन मामले की जांच के लिए जेपीसी का गठन करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें