Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Questions Modi Government s Support to SEC in Adani Case Amidst Youth Unemployment Concerns

क्या अदाणी मामले में अमरीकी संस्था की मदद करेगी सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी की सरकार अदाणी समूह से जुड़े मामले में अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग की मदद करेगी। SEC ने गौतम और सागर अदाणी के खिलाफ शिकायतों के लिए मोदी सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
क्या अदाणी मामले में अमरीकी संस्था की मदद करेगी सरकार: कांग्रेस

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अदाणी समूह से जुड़े मामले में अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) की सहायता करेगी? एसईसी ने अमेरिका की एक संघीय न्यायाधीश को बताया है कि कथित रिश्वतखोरी मामले में गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ शिकायत संबंधी नोटिस पहुंचाने के उसके प्रयास जारी हैं। इसके लिए भारतीय अधिकारियों से भी सहायता का अनुरोध किया गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स पर पोस्ट किया, अमेरिकी के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने अभी-अभी न्यूयॉर्क जिला न्यायालय को सूचित किया है कि उसने गौतम अदाणी और उनके कुछ सहयोगियों द्वारा अमेरिकी कानूनों के उल्लंघन के मामले में शिकायतें दर्ज कराने के लिए मोदी सरकार से सहायता मांगी है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री पहले ही अदाणी मामले को व्यक्तिगत विषय घोषित कर चुके हैं। क्या वह एसईसी की सहायता करेंगे?

-

रोजगार मुद्दे पर भी सरकार को घेरा

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लाखों युवा विदेश में रोजगार ढूंढने को मजबूर हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार रोजगार सृजन के बजाय लगातार देश का ध्यान भटकाने में जुटी है। जयराम रमेश ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें दावा किया गया है कि देश में 57.4 प्रतिशत से अधिक स्नातक युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, आज युवा बेरोजगारी से हताश और निराश हैं। हालात इतने खराब हैं कि लाखों युवा विदेशों में जाकर रोजगार ढूंढने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार रोजगार सृजन की बजाय लगातार देश का ध्यान भटकाने में जुटी रहती है। कांग्रेस महासचिव का कहना था, सरकार का पूरा ध्यान कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में है, जिस कारण भारत में आधे से ज्यादा युवा नौकरी पाने में नाकाम रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें