Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Questions Government on China Border Situation and Bangladesh Issues

संसद : एलएसी पर 2020 की स्थिति कब बहाल होगी : कांग्रेस

कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के लोकसभा में वक्तव्य के बाद सरकार से पूछा कि चीन से लगती सीमा की स्थिति अप्रैल 2020 कब बहाल होगी। सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री से चीन का नाम न लेने पर सवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 08:56 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा लोकसभा में वक्तव्य दिए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि चीन से लगती सीमा (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर अप्रैल, 2020 की स्थिति कब बहाल होगी। कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, चलो जब जागे तभी सबेरा, सच तो बोल रहे हैं सदन में। विदेश मंत्री जयशंकर से इस देश को दो सवाल पूछने चाहिए। पहला सवाल यह कि प्रधानमंत्री चीन का नाम क्‍यों नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा, अप्रैल, 2020 की स्थिति कब बहाल होगी? अगर यह नहीं हो रहा है तो यह सारी बातें जुबानी जमाखर्च हैं। उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा, पूरा देश जानना चाह रहा है कि बांग्‍लादेश में जो अत्‍याचार और जुल्म हो रहे हैं उसके बारे में सरकार क्‍या कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें