क्या जी-20 की सहमति के अनुरूप अरबपतियों पर कर लगेंगे : कांग्रेस
कांग्रेस ने जी20 शिखर सम्मेलन के संयुक्त घोषणापत्र का हवाला देते हुए पूछा कि क्या अगले साल के आम बजट में अरबपतियों पर प्रभावी कर व्यवस्था देखने को मिलेगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत में...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 10:51 PM
नई दिल्ली, एजेंसी कांग्रेस ने जी20 शिखर सम्मेलन के संयुक्त घोषणापत्र का हवाला देते हुए बुधवार को सवाल किया कि क्या अगले साल सरकार के आम बजट में अरबपतियों पर प्रभावी कर व्यवस्था देखने को मिलेगी।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि संयुक्त घोषणापत्र के 20वें पैरा में इस बात का उल्लेख है कि एक विशिष्ठ सीमा से अधिक संपत्ति के मालिकों पर प्रभावी ढंग से कर सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। रमेश ने यह भी कहा कि एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ऐसे 334 अरबपति हैं, जिनमें से हर किसी की संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।