Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress President Mallikarjun Kharge Emphasizes Need to Uphold Ambedkar s Ideals on Mahaparinirvana Day

आंबेडकर के आदर्शों और विचारों की रक्षा करने की जरूरत: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके विचारों की रक्षा करने की आवश्यकता को बताया। उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Dec 2024 09:05 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को कहा कि बाबासाहेब के आदर्शों और विचारों की रक्षा करना आज के दौर की सख्त जरूरत है। खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, बाबासाहेब ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत करने के लिए समर्पित कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, उनके आदर्शों और विचारों के साथ-साथ राष्ट्र और भारत के संविधान के लिए उनके सर्वोत्तम योगदान की रक्षा, संरक्षण और सुरक्षा करना समय की सख्त जरूरत है।

मालूम हो कि आंबेडकर की पुण्यतिथि को हर साल छह दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाबासाहेब का निधन छह दिसंबर 1956 को नई दिल्ली में हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें