Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress President Mallikarjun Kharge Criticizes Central Government Over Manipur Violence

मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर में हालिया हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की बर्खास्तगी की मांग की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 11:00 AM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर में हिंसा की ताजा घटनाओं को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।

खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, मणिपुर में केंद्र सरकार की विफलता अक्षम्य है। मणिपुर की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मणिपुर के लोगों की आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि संघर्षग्रस्त राज्य के लोग परेशान और दुखी हैं, वे चाहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने आएं। उन्होंने आरोप लगाया, पिछले 16 महीनों में प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में एक सेकंड भी नहीं बिताया, जबकि राज्य में हिंसा बेरोकटोक जारी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार, मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर राज्य सरकार को एकीकृत कमान (यूनीफाइड कमांड) के हस्तांतरण की मांग की है। एकीकृत कमान मणिपुर में सुरक्षा अभियानों की देखरेख करती है और वर्तमान में इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों, राज्य सुरक्षा सलाहकार और भारतीय सेना की एक टीम द्वारा नियंत्रित किया जाता है। उन्होंने दावा किया, ऐसा लगता है कि केंद्रीय गृहमंत्री ने भी मणिपुर में सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी छोड़ दी है और चुनाव वाले राज्यों में रैलियों को संबोधित करने में व्यस्त हैं।

ड्रोन हमले राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

खरगे ने कहा, मणिपुर में ड्रोन और रॉकेट चालित ग्रेनेड हमले शुरू हो गए हैं और यह अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। ऐसी गंभीर स्थिति में भाजपा इस्तीफे का नाटक करती नजर आ रही है। केंद्र सरकार को संवेदनशील सुरक्षा स्थिति की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और राज्य बलों की मदद से सभी प्रकार के विद्रोही समूहों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें