Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress MPs Digvijay Singh and Randeep Surjewala serve notice against Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan

दिग्विजय, सुरजेवाला ने कृषि मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

कांग्रेस सांसदों ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के नोटिस दिया, राज्यसभा में गुमराह करने का आरोप लगाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Aug 2024 04:10 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस सांसदों दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया और उन पर राज्यसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को सौंपे नोटिस में कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने शिवराज द्वारा सदन में दिए गए कुछ बयानों का उल्लेख किया और कहा कि कृषि मंत्री ने तथ्यात्मक रूप से गलत बात की।

सुरजेवाला ने ‘एक्स पर नोटिस साझा करते हुए कहा, मैंने और दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। जो किसानों की आजीविका को छेड़ेगा, उसकी जवाबदेही तो होगी।

नोटिस में दोनों नेताओं ने सभापति से आग्रह किया कि नियम 187 के तहत कृषि मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की अनुमति दी जाए, नियम 190 के तहत मामले को सदन में उठाने की अनुमति प्रदान की जाए तथा नियम 191 के तहत इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें