Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Leader Welcomes Election Commission s Steps Against Fake EPIC Numbers

मतदाता पत्र को आधार से जोड़ने की पहल स्वागत योग्य : कांग्रेस

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग द्वारा नकली ईपीआईसी नंबरों की शिकायतों के समाधान के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस प्रक्रिया पर नजर रखेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
मतदाता पत्र को आधार से जोड़ने की पहल स्वागत योग्य : कांग्रेस

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग द्वारा नकली ईपीआईसी नंबरों की शिकायतों को दूर करने के लिए उठाए जा रहे कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। ज्ञात हो कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मंगलवार को मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) को आधार से जोड़ने पर चर्चा करने के लिए प्रमुख अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। कांग्रेस नेता ने बुधवार को कहा कि जब भी हम ईपीआईसी कार्ड का मुद्दा उठाते हैं, तो चुनाव आयोग या केंद्र सरकार इस पर सहमत होने के लिए तैयार नहीं होती है। कांग्रेस ने कहा था कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच केवल पांच महीनों में नए मतदाताओं के नामांकन में असामान्य वृद्धि हुई थी। चुनाव आयोग ने कांग्रेस द्वारा उठाए गए ‘एक व्यक्ति कई मतदाता पहचान-पत्र की इस समस्या को स्वीकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें