Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress Leader Rahul Gandhi s Controversial Comment on Biden Sparks Outrage from National Medicos Association

अमेरिकी राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बारे में टिप्पणी की, जिस पर नेशनल मेडिकोज एसोसिएशन ने आपत्ति जताई। एसोसिएशन ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर माफी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 08:54 PM
share Share

नई दिल्ली, वि.सं.। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बारे में की गई टिप्पणी पर नेशनल मेडिकोज एसोसिएशन ने गंभीर आपत्ति जताई है। एसोसिएशन ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राहुल गांधी से माफी की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सीबी त्रिपाठी ने कहा है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भूलने का आरोप लगाते हुए उनकी तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से की। उन्होंने इस बारे में सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति तो हैं ही, वह बुजुर्ग भी हैं। उम्र संबंधी बीमारियों को लेकर उनके बारे में कांग्रेस नेता की ऐसी टिप्पणी मानवीय संवेदना के साथ भारतीय संस्कृति के भी खिलाफ है। यह किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की आलोचना है। इससे भूलने की बीमारी से पीड़ित मरीजों पर बुरा असर पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें