Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress Leader Digvijay Singh Claims EVMs Violate Constitutional Rights

हरियाणा हार पर दिग्विजय ने ईवीएम पर सवाल उठाए

- कहा, ईवीएम संवैधानिक अधिकार छीन रहा है इंदौर, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Oct 2024 09:04 PM
share Share

- कहा, ईवीएम संवैधानिक अधिकार छीन रहा है इंदौर, एजेंसी।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की मौजूदा प्रणाली ने मतदाता के रूप में उनके संवैधानिक अधिकार छीन लिए हैं। कांग्रेस नेता का यह बयान हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर भाजपा की जीत के बाद शुक्रवार को सामने आया।

दिग्विजय ने दावा किया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेस ने हरियाणा में भी डाक मतपत्रों के मामले में अधिकांश सीटें जीती हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक मतदाता हूं और यह मेरा संवैधानिक अधिकार है कि मेरा वोट मेरी पसंद के उम्मीदवार को जाए। मुझे अपने हाथ से मतपत्र को मतपेटी में डालना चाहिए और इस तरह, डाले गए मतों की 100 प्रतिशत गिनती होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने डाक मतपत्रों की गिनती में 90 में से 76 सीटें जीतीं। हालांकि, ईवीएम से दर्ज मतों की गिनती में पार्टी की सीटों की संख्या घटकर 37 रह गई। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की मुस्लिम आबादी को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। देश में मुसलमानों की आबादी हिंदुओं की तुलना में अधिक तेजी से घट रही है। उन्होंने देश में जाति आधारित जनगणना और सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण की भी वकालत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें