Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Demands Strict Action from SEBI on Adani Group Allegations

अदाणी मामले में सच्चाई पर पर्दा डालने का प्रयास : कांग्रेस

- सेबी से सख्त कार्रवाई की मांग की नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Dec 2024 06:53 PM
share Share
Follow Us on

- सेबी से सख्त कार्रवाई की मांग की नई दिल्ली, एजेंसी।

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि अदाणी समूह से जुड़े मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि इस घोटाले में दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

एक बयान में रमेश ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि अदाणी समूह से जुड़ी अपारदर्शी ऑफशोर संस्थाएं और लोगों ने टोकन राशि के लिए प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन के गंभीर आरोपों को निपटाने की पेशकश की है। इनमें कथित तौर पर चार कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में निवेश शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि वैसे तो कोई भी समझौता अपराध का प्रमाण है, लेकिन यह मामला स्पष्ट रूप से विशेष छूट मिलने का है। रमेश ने कहा कि मामले में जांच एजेंसियों को गिरफ्तारी के साथ छापे भी मारने चाहिए। सेबी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिंता की दूसरी वजह सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच के हितों का टकराव है, जिन्होंने खुद उन अपारदर्शी ऑफशोर फंड में निवेश किया था, जिन पर बेनामी निवेश के माध्यम से इन कानूनों के उल्लंघन का आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें