Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Criticizes Central Budget for Favoring Bihar Over Andhra Pradesh

जयराम रमेश का बयान: बिहार को मिला तोहफा, आंध्र की बुरी तरह अनदेखी गई: जयराम

कांग्रेस ने केंद्रीय बजट में बिहार को मिले कई तोहफों पर सवाल उठाया है। पार्टी का कहना है कि एनडीए का दूसरा स्तंभ आंध्र प्रदेश की अनदेखी की गई है। वित्त मंत्री ने बिहार के लिए मखाना बोर्ड, आईआईटी पटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
जयराम रमेश का बयान: बिहार को मिला तोहफा, आंध्र की बुरी तरह अनदेखी गई: जयराम

नई दिल्ली, एजेंसी। बजट घोषणाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार को तोहफा मिला है। पर, सवाल उठता है कि एनडीए के दूसरे स्तंभ आंध्र प्रदेश की बुरी तरह अनदेखी क्यों की गई? वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट में बिहार पर काफी ध्यान दिया गया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य के लिए कई घोषणाएं कीं। इनमें, मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए समर्थन शामिल है। लोकसभा में अपना रिकॉर्ड आठवां केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि केंद्र बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेगा तथा राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए वहां ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा भी देगा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार को घोषणाओं का खजाना मिल गया है। रमेश ने बिहार से भाजपा के सहयोगी दल जद(यू) और आंध्र प्रदेश से टीडीपी के स्पष्ट संदर्भ में एक्स पर कहा, यह स्वाभाविक है क्योंकि साल के अंत में वहां (बिहार) चुनाव होना है लेकिन एनडीए के दूसरे स्तंभ यानी आंध्र प्रदेश को इतनी बुरी तरह से नजरअंदाज क्यों किया गया है कांग्रेस नेता ने सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसे पोषण सहायता कार्यक्रमों से संबंधित घोषणाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें