कांग्रेस ने पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की भर्त्सना की
कांग्रेस ने पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। कन्हैया कुमार ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि वह छात्रों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को बेहद दुखद और चिंता का विषय बताते हुए इसकी कड़ी भर्त्सना की है। पार्टी ने लाठीचार्ज की निष्पक्ष और न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि बिहार में पलटीमार सरकार नहीं, बल्कि लाठीमार सरकार है। पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि बीपीएससी संस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। बीपीएससी का ऑडिट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन, रोजगार और शिक्षा की स्थिति बहुत ही अहम मुद्दा है।
कांग्रेस पार्टी छात्र हितों के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ी है। बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि पिछली बार प्रशासनिक पदाधिकारी की परीक्षा हुई, उसके विरोध में जब अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे, तब कड़ाके की ठंड में उन पर वाटर कैनन छोड़ा गया, फिर लाठियां बरसाई गईं। बिहार में अब पलटीमार सरकार नहीं है, बल्कि लाठीमार सरकार है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी मुद्दा हो, बेरहमी के साथ अभ्यथियों के साथ मारपीट की जाती है। छात्र सिर्फ इतनी मांग कर रहे हैं कि समय पर बहाली निकालिए और पारदर्शी तरीके से उस प्रकिया को पूरा करिए। बिहार में नौकरी, रोजगार नहीं मिलता। स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलती। यह सुनने में बहुत बुरा लगता है। कांग्रेस का कहना है कि बिहार सरकार ने कोविड के दौरान जो आंकड़ा दिया था, उसके अनुसार 70 लाख लोगों ने पलायन किया था। बिहार में अभी भी ग्रेजुएशन पांच साल में होता है। प्रदेश में हर बहाली में गड़बड़ी होती है और यह सब सरकार की शह के बिना कैसे संभव है? सरकार छात्रों की मांग नहीं सुनती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।