50 प्रतिशत आरक्षण सीमा हटाने को प्रतिबद्ध : कांग्रेस
कांग्रेस ने जाति जनगणना और एससी, एसटी व ओबीसी के लिए आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने का समर्थन किया है। जयराम रमेश ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने जाति सर्वेक्षण शुरू किया है, जिसमें 80 हजार...
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि जाति जनगणना और एससी, एसटी व ओबीसी के लिए आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय की 50 प्रतिशत की सीमा हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम भारत में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करेंगे। यही हमारे संविधान में लिखा है और जैसा कि भारत के निर्माताओं ने कल्पना की थी। रमेश ने बताया कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने अपना जाति सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। अगले कुछ हफ्तों में 80 हजार गणनाकर्ता घर-घर जाएंगे और 33 जिलों के 1.17 करोड़ से अधिक घरों को कवर करेंगे। कहा कि 1931 के बाद से यह पहला मौका है जब तेलंगाना में सरकार जाति-आधारित सर्वेक्षण करवा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।