Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Claims 71 Diamond Workers Committed Suicide in Surat Amid Crisis

सूरत में 71 हीरा श्रमिकों ने आत्महत्या की : कांग्रेस

नई दिल्ली, एजेंसी कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि पिछले 18 महीनों

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 08:45 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि पिछले 18 महीनों में सूरत में हीरा कारोबार से जुड़े कम से कम 71 श्रमिकों ने आत्महत्या की है। पार्टी ने कहा कि गुजरात सरकार को इन श्रमिकों के लिए पंजीकरण और वित्तीय सहायता समेत अन्य जरूरी फैसले करने चाहिए।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि गुजरात के हीरा उद्योग में 25 लाख श्रमिक हैं। इनमें से 8-10 लाख सिर्फ सूरत में हैं। जयराम के मुताबिक, प्रयोगशाला में निर्मित हीरों के आने से यह उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बड़े पैमाने पर छंटनी (सिर्फ फरवरी और जून 2024 के बीच 15 हजार कर्मियों की) और वेतन में कटौती हुई है। ऐसा होने की वजह से इस उद्योग में श्रमिकों के बीच बहुत बड़ा वित्तीय और मनोवैज्ञानिक संकट पैदा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें