झारखंड के ध्यानार्थ:::::: काम करने वालों और प्रधानमंत्री को खुश करने वालों में मुकाबला : कांग्रेस
- जयराम रमेश ने अदाणी समूह के बिजली संयंत्र को लेकर भाजपा पर साधा
- जयराम रमेश ने अदाणी समूह के बिजली संयंत्र को लेकर भाजपा पर निशाना साधा नई दिल्ली, एजेंसी।
कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार लोगों के लिए काम करने वाली सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मित्रों को खुश करने के लिए काम करने वाली सरकार के बीच मुकाबला है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने झारखंड की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार की तुलना करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने अदाणी समूह के एक बिजली संयंत्र का भी उल्लेख किया। रमेश ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि 2015 के जून में अदाणी समूह ने झारखंड में गोड्डा जिले के 10 गांवों में कोयला आधारित बिजली संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की थी। झारखंड में तत्कालीन भाजपा सरकार के सहयोग से स्थानीय किसानों से 1,255 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान बल प्रयोग और डराने-धमकाने की कई खबरें आईं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने परियोजना में प्रधानमंत्री के पसंदीदा लोगों की मदद करने का हर संभव प्रयास किया। रमेश ने कहा कि हाल ही में, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद केंद्र ने तुरंत प्रधानमंत्री के पसंदीदा समूह को वहां की बिजली भारत में ही बेचने की अनुमति दे दी। साथ ही आरोप लगाया कि किसानों से जबरन जमीन अधिग्रहीत किए जाने के वर्षों बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।